June 26, 2024

गंगापुर में कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन में नगरपालिका के सफाईकर्मी शहर को स्वच्छ रखने के लिए अपना फर्ज बखूबी निभा रहे हैं। अधिशासी अधिकारी विजेश मंत्री ने बताया कि लॉक डाउन में भी गंगापुर नगरपालिका के सफाईकर्मी अपने काम मे पूरी मेहनत से लगे हुए। कई सफाईकर्मीयो को शहर को सेनेटाइज करने के अभियान में लगा रखा है तो सुबह सफाई करवाने के बाद दोपहर की पारी में सफाईकर्मीयो को शहर के नालो की सफाई में लगा दिया गया है। वही सफाईकर्मीयो को मास्क पहनने के लिए सख्त हिदायत दी गई है।

गंगापुर ( दिनेश चौहान )