September 22, 2024

पादु कला में पुलिस प्रशासन ने लोग डाउन की पालना के लिए ड्रोन कैमरे से लोगों पर नजर रखना शुरू किया। रिया बड़ी उपखंड क्षेत्र में पादु कला क्षेत्र से हैं जहां पादु कला थाना क्षेत्र के गांव में लोग डाउन की पूर्ण रूप से फालना के लिए अब पुलिस प्रशासन ने ड्रोन कैमरे से ग्रामीण पर नजर रखना शुरू कर दिया है !

थाना प्रभारी नवरत्न सिंह हेड कांस्टेबल तेजाराम रामजीवन राम सुखाराम खोजा कांस्टेबल बनवारी लाल सुशील चौधरी भूराराम कस्बा पिंकी मीणा चालक भंवरलाल गोविंद टाटा महेश रामप्रकाश रतिराम रविंद्र सवाई सिंह राजूराम अशोक कलंदर खान राजूराम मुकेश रामजीलाल दौलत राम प्यार संघ के अध्यक्ष शिवजी राम बड़ौदा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीणों न से बिना वजह से घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत देते हुए अगर बिना किसी काम घर से बाहर निकलते हुए पाया गया या देख लिया गया तो सख्त कानून कार्रवाई की जाएगी!

तहलका न्यूज़ संवाददाता पवन कुमार सागर रिया बड़ी