जयपुर– सनातन सेवा समिति खातीपुरा जयपुर जिसमें लगभग डेढ़ सौ सक्रिय सदस्य हैं। जो सनातन धर्म रक्षार्थ, जन हितार्थ, प्रकृति व जीव सेवार्थ कार्यरत है। सनातन सेवा समिति ऊंच-नीच, गरीब- अमीर, जाति पंथ व पूजा पद्धति का सम्मान करते हुए सभी सनातनी सज्जन शक्तियों को राष्ट्र हितार्थ एक मंच पर लाने को प्रयासरत हैं।
हाल ही में देश और विश्व भर में फैली कोरोना नामक महामारी के विकराल रूप को देखते हुए लॉक डाउन में कर्फ्यू जैसे हालातों से उन दिहाड़ी मजदूरों के लिए उपजे रोजी- रोटी के संकट को ध्यान में रखते हुए सनातन सेवा समिति के द्वारा सभी जरूरतमंद लोगों को शुद्ध हाइजीनिक खाना पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। इस कड़ी में दिनांक 26 मार्च से 5 अप्रैल तक लगभग 5500 फूड पैकेट्स, 150 से अधिक सूखे राशन के पैकेट, सैकड़ों की संख्या में ग्लव्स, मास्क, वह हैंड सेनीटाइजर का वितरण इस संस्था द्वारा किया गया है।
इस सेवा समिति के टीम के सक्रिय सदस्य राम कुमावत, गणेश सिंह नाथावत, वाई पी सिंह, कामिनी माथुर, निखिल माथुर, हिम्मत सिंह भीम सिंह, हेमेंद्र सिंह, नरेश सिंह, राजू बन्ना, सुरेंद्र सिंह, प्रभु सिंह आदि सैकड़ों सदस्यों ने खातीपुरा क्षेत्र की कॉलोनियों जिसमें जसवंतनगर, चांद बिहारी नगर, नवजीवन, महंत कॉलोनी, सुंदर नगर, रणजीत नगर, महाराणा प्रताप नगर, सिंह भूमि, के 5c आदि कालोनियों को अपने संसाधनों द्वारा सेनीटाइज करते हुए जरूरतमंद लोगों को खाना वितरण किया।
सनातन सेवा समिति ने अपने इस कार्य को लाॅक डाउन की अवधि 14 अप्रैल के समाप्त होने तक के नियमित रूप से करती रहेगी। इस मुहिम को सफल बनाने में इस मुहिम को सफल बनाने में समाज सेवीयो वह भामाशाहों का आर्थिक सहयोग मिला। जिसके लिए सनातन सेवा समिति सदैव कृतज्ञ रहेगी।
तहलका. न्यूज़- कमल शर्मा जयपुर