September 17, 2024

जयपुर– कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए समस्त भारतवर्ष में चल रहे लाॅक डाउन के लगातार दसवें दिन 4 अप्रैल 2020 शुक्ल पक्ष एकादशी विक्रम संवत 2077 को सनातन सेवा समिति खातीपुरा जयपुर, रोटरी क्लब जयपुर नॉर्थ, श्री गुलाब देवी कौशल्या चैरिटेबल ट्रस्ट व सौ से अधिक भामाशाह के सहयोग से सनातन राम रसोई में बनी साफ-सुथरी सब्जी रोटी और चावल के लगभग साढे 450 पैकेट समिति के सेवाभावी कार्यकर्ताओं द्वारा जयपुर के विभिन्न इलाकों में जिसमें तारानगर ई, महन्त कॉलोनी, कनकपुरा फाटक, खातीपुरा तिराहा, k5 सी, सत्य नगर आदि क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए।


यह सारी सेवाएं निःशुल्क सनातन सेवा समिति अपने भामाशाहाओं के सहयोग से कर रही है। और क्षेत्र में हर जरूरतमंद को खाना मुहैया करवा रही है।खाना तैयार करते व वितरण करते समय सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है। मुंह पर मास्क हाथों में गलब्स व सैनिटाइजर का प्रयोग हर सेवार्थी द्वारा किया जाता है। और जिन को भोजन दिया जाता है उनको भी मौखिक रूप से सोशल डिस्टेंस पर लगातार साबुन से हाथ धोते रहने की जानकारी दी जाती है।


इस निरंतर जनसहयोग से चलने वाले सेवा कार्य में प्रमुख रूप से गणेश सिंह हेमेंद्र सिंह, हिम्मत सिंह, वी पी सिंह, कामिनी माथुर, निखिल माथुर, भीम सिंह मुकेश सिंह, राजू बन्ना, नरेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, राम कुमावत आदि अपनी सेवा दे रहे हैं।

तहलका. न्यूज़- कमल शर्मा जयपुर