रियाँ बड़ी-केंद्र तथा राज्य सरकार के निर्देश पर कोरोना वायरस से बचने हेतु लोक डाउन का असर पूरे भारत में देखने को मिल रहा है।प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु घरो में ही रहने की अपील की जा रही है।लाउड स्पीकर द्वारा उपखण्ड रियाँ क्षैत्र में जागरूकता फैलाई जा रही है। ग्रामीण भी अपनी जागरूकता परिचय देने में पीछे नही है।कस्बे के कई वार्डवासियों ने अपने वार्ड में बल्लिया लगाकर उसे बंद कर मिशाल कायम की है ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी लॉकडाउन का बखूबी पालन कर रहे हैं।
दरअसल कोरोनावायरस के प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री ने 21 दिन के लोक डाउन की बात कही है इस दौरान शहरों में चलने वाले वाहनों के पहिए थम गए हैं।तो वहीं तमाम दुकानें भी बंद है …लोकडाउन का असर ग्रामीण क्षेत्रों में खूब देखने को मिल रहा है।गांव वालों ने तो नियमों का कुछ इस कदर पालन किया है शुक्रवार को जब एसबीआई बैंक में लेन-देन हेतु ग्रामीण पहुंचे तो जागरुकता का परिचय देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का बेखूबी पालन किया।
तहलका न्यूज़ संवाददाता पवन कुमार सागर रिया बड़ी