March 28, 2024

कोरोना वायरस संकट के कारण देश में लगाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन है ऐसे में जब कोरोनावायरस की वजह से पूरी मानवता पर संकट छाया हुआ है और ख़रब से ज़्यादा कि आबादी को घर में रहने को कहा गया है, भारत में ज़्यादातर राज्य और केंंद्र शासित प्रदेश लॉकडाउन की स्थिति में हैं. राहत की बात ये है कि ऐसी स्थिति में राज्यों ने अपने लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है.

राजसमंद में आज उचित मूल्य की दुकान पर नियम से जरूरतमंदों को गेहूं का वितरण किया गया. इस अवसर पर फिंगरप्रिंट ना लेकर ओटीपी के द्वारा गेहूं का वितरण किया गया. क्योंकि कोरोना वायरस के चलते खाने पीने की आम पब्लिक को दिक्कत को देखते हुए राज्य सरकार के आदेश पर यह वितरण किया गया.इस अवसर पर नियम से गेहूं वितरण करने में कुशल सेन मादडी देवस्थान (राजसमन्द) ने अहम भूमिका निभाई.

तहलका.न्यूज़