April 20, 2024

कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. देश में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 870 पार हो गई है. वही राजस्थान में कोरोनावायरस पॉजिटिव दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को संक्रमण के 7 नए केस सामने आए.जिसमें दो भीलवाड़ा से हैं. वहीं एक जोधपुर में सामने आया. जिसके बाद रात को दो केस डूंगरपुर, एक जयपुर और एक चूरू में सामने आया. इससे पहले गुरुवार को 5 केस सामने आए थे. अब कुल मिलाकर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 तक पहुंच गई है.

राजस्थान में सबसे ज्यादा 21 मामले भीलवाड़ा में सामने आए:
प्रदेश में सबसे ज्यादा 21 मामले भीलवाड़ा में सामने आए हैं. आज डूंगरपुर में 48 साल के व्यक्ति और उसके 14 साल के बेटे में कोरोना पॉजिटिव मिला है. दोनों बाइक से 25 मार्च को इंदौर से डूंगरपुर पहुंचे थे. जिसके बाद 26 मार्च को उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं चूरू में एक 60 साल की महिला पॉजिटिव मिली है. इसके साथ ही जयपुर में 47 साल का व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. जो रामगंज में एक दिन पहले पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आया था. रामगंज इलाके में पॉजिटिव पाया गए युवक के संपर्क में आए करीब 150 लोगों को पुलिस ने चिन्हित किया है.

तहलका.न्यूज़