April 16, 2024
  • रामगंज में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हरकत में आएं प्रशासन ने रात को एक किलोमीटर दायरे में लगाया कर्फ्यू
  • स्वास्थ्य विभाग की सलाह और सरकार से वार्ता के बाद शाम को पुलिस ने पूरे परकोटे में कर्फ्यू लगा दिया
  • डीसीपी राजीव पचार ने आदेश जारी कर रामगंज, सुभाष चौक, माणकचौक व कोतवाली के पूरे इलाके और गलता गेट, ब्रह्मपुरी व नाहरगढ़ थाना इलाके का परकोटे में आने वाला हिस्सा कर्फ्यू में शामिल रहेगा
  • चिकित्सा सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानें व प्रतिष्ठान रहेंगे बंद
  • सभी एंट्री प्वाईंट पर पुलिस व चिकित्सा टीमें रहेगी मौजूद
  • अंदर जाने व बाहर आने वाले लोगों की स्क्रिनिंग करने के बाद ही होगी एंट्री
  • सभी धार्मिक स्थल भी आमजन के लिए रहेंगे बंद

तहलका.न्यूज़