November 24, 2024

जयपुर– कोरोनावायरस महामारी के तहत लाॅक डाउन के चलते हुए गरीब और नित्य मजदूरी करने वाले लोगों के लिए खाने की समस्या पैदा हो गई है। समाजसेवी व भामाशाहों द्वारा मुसीबत की इस घड़ी में भोजन आदि की व्यवस्था की जा रही है।इसी कड़ी में वैष्णव ब्राह्मण समाज के समाजसेवी राजेश वैष्णव ने अपने छोटे भाई राकेश वैष्णव के सहयोग से जरूरतमंदों वह गरीबों के लिए कल दिनांक 25 मार्च से भोजन के पैकेट बनाकर वितरित करने का कार्य प्रारंभ किया है

21 दिनों के लाॉक डाउन में असहाय व गरीबों को बहुत ही संकट का सामना करना पड़ सकता है। इसी को देखते हुए वैष्णव ब्राह्मण समाज द्वारा श्याम नगर थाना इंचार्ज संतरा मीणा, कांस्टेबल प्रदीप सीएलजी मेंबर सावित्री शर्मा के सहयोग से राजेश वैष्णव व राकेश वैष्णव आदि ने कच्ची बस्तियों के परिवारों में ढाई सौ पैकेट भोजन के वितरित किए। और उन्होंने बताया कि वैष्णव ब्राह्मण समाज इस कार्यक्रम को निरंतर जारी रखकर जरूरतमंद लोगों की मदद करता रहेगा इनका यह कार्य बहुत ही सराहनीय है।

तहलका.न्यूज़