November 23, 2024
हाथोज धाम दक्षिण मुखी बालाजी

जयपुर- प्राचीन दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोंज धाम में चैत्र नवरात्रा घट स्थापना बुधवार प्रातः 7:30 बजे होगी। मंदिर के महंत स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य महाराज ने बताया कि प्रतिदिन राम चरित्र मानस का पाठ, हनुमान बाहुक, मानस सुंदरकांड, का पाठ होगा। प्रतिदिन मारुति यज्ञ, मृत्युंजय यज्ञ होगा।

महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने बताया कि नवदिवसीय नवरात्रा में कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु सर्वे भवंतु सर्वे सुखिनः लोगो के सुख व स्वास्थ्य लाभ की कामना हेतु किया जाएगा। नव दिवसीय नवरात्रों में सिर्फ जल पीकर और हाथोज धाम के स्वामी बालमुकुंद आचार्य जी महाराज नवजीवन का संकल्प लेकर नवरात्रि में साधना करेंगे।

इस साधना में 9 दिन बालाजी मंदिर परिसर में रहेंगे। कहीं आना-जाना खाना पीना नहीं होगा। नौ दिन नवरात्रों में संकल्प लेकर देश और प्रदेश में आई हुई विपदा व सभी प्रकार की बीमारियां जल्द से जल्द समाप्त हो। हनुमान जी महाराज, भगवान आशुतोष, मां दुर्गा, नव दुर्गा की आराधना और साधना इस उद्देश्य से की जाएगी कि लोगों को जल्दी से स्वास्थ्य लाभ हो। सभी के स्वास्थ्य की कामना हेतु नवरात्रा किया जाएगा।

तहलका.न्यूज़