जयपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा संगठित अपराधों के खिलाफ चलाये जा रहे महाअभियान के तहत बालश्रम के खिलाफ बडी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को दूदू थाना इलाके में पत्थर पिसाई फैक्ट्री में काम कर रहे 24 बालश्रमिकों को मुक्त करवाया गया है।
वहीं फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गय है। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि नरेना रोड दूदू में स्थित बालाजी कन्ट्रेक्शन कम्पनी में बाल श्रमिकों से पत्थर पिसाई करवाई जा रही है। इस पर एक पुलिस टीम का गठन कर बाल श्रमिकों को रेसक्यू कराने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
Tehelka.News