June 30, 2024

इंदौर 6 मार्च,2020:- वरिष्ठ जिला पंजीयक श्री बालकृष्ण मोरे ने बताया है कि आम जनता को दस्तावेजों के पंजीयन कराने की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु माह मार्च, 2020 में होली का अवकाश 10 मार्च, 2020 तथा रंगपंचमी दिनांक 14 मार्च, 2020 (स्थानीय अवकश) को छोड़कर शेष समस्त अवकाश दिवसों में समस्त जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय, जिला इंदौर पंजीयन एवं शासकीय कार्य हेतु आम दिवसों की भांति कार्यालयीन समय में खुले रहेंगे।

Tehelka.News