जयपुर:- निवारू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की अध्यापिका सुनीता नंदवाना को भारत स्काउट व राष्ट्रीय मुख्यालय ,गदपुरी, हरियाणा में 22 फरवरी को चिंतन दिवस के अवसर पर भारत स्काउट गाइड फाउंडेशन के फैलोशिप मेंबर बनने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ए के जैन , राज्यसभा सदस्य के के खंडेलवाल , मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त सुश्री सराहा , नेशनल कमिश्नर आर के कौशिक नॉन कॉलेज बेकस राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने फैलोशिप प्रमाणपत्र व गोल्ड पिन अवार्ड ए एल टी गाइड सुनीता नंदवाना को दिया गया।
इस शुभ अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहनलाल चौधरी ने भी स्कूल की ओर से सुनीता नंदवाना का स्वागत कर धन्यवाद दिया और कहा कि इन्होंने गोल्ड पिन अवार्ड लेकर स्कूल का नाम रोशन किया।
डॉ अमर सिंह धाकड़
( रिपोर्टर )
तहलका.न्यूज़