November 24, 2024
गाजा तूफान का बढ़ता कहर तमिलनाडु में दी दस्तक

जयपुर/ सक्रिय प०वि० के प्रभाव से पाकिस्तान के मध्य इलाको में भयंकर सक्रिय तूफानी बादल बन रहे हैं। जिनका रुख अब राजस्थान की तरफ हो गया है।आज रात को राजस्थान के श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, हनुमानगढ़ में पंजाब के फिरोजपुर, फरीदकोट, फाजिल्का, मुक्तसर, भटिंडा हरियाणा के सिरसा में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की पूरी सम्भावना है।

लेकिन श्रीगंगानगर, श्रीविजयनगर, रायसिंह नगर, पदमपुर, करनपुर, अनूपगढ़, घड़साना, खाजूवाला, लूनकरनसर, सूरतगढ़, छतरगढ़, डूंगरगढ, सूजानगढ़, रतनगढ़, भोपालगढ़, बीकानेर, कोलायत, नोखा, फलौदी, पोखरण, जैसलमेर, नागौर, लाडनूं, जायल, खींवसर में भारी बारिश के साथ तेज़ ओलावृष्टि भी सम्भव है। सुबह तक पश्चिमी हरियाणा, उत्तर-पूर्वी राजस्थान तक हल्की बारिश होने की उम्मीद है।

Tehelka.News