November 24, 2024
Screenshot_2020-02-15-09-21-16-136_com.google.android.googlequicksearchbox

स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए बिटकाॅइन में निवेश के नाम पर करोडों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते महिला सहित एक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी अनिल पालीवाल ने बताया कि मनोज पटेल (32) निवासी जोधपुर हाल रामनगरिया जगतपुरा जयपुर और अविका (22)निवासी चुरू हाल जगतपुरा जयपुर से गिरफ्तार किया है। प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि आरोपित मनोज पटेल की कम्पनी एमएलएमआई मैक्स कैपिटल वैबसाइट के माध्यम से बिटकाॅइन ट्रेडिंग में FOREX TRADING, CRYPTO TRADING, ARBITAG PLATEFORM कम्पनी बिटकाॅइन में बडे स्तर पर काम करती थी।

ये कम्पनी इन्वेस्टमेंट पर एक प्रतिशत का रिटर्न प्रतिदिन देने का झांसा देकर बडी बडी सेमिनार आयोजित करता था और लोगों को प्रभावित कर निवेश करवाकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था। आरोपितों से पूछताछ में पता चला कि मनोज पटेल तथा अविका मिश्रा विदेश भागने की तैयारी कर रहे थे, इसी बीच एसओजी के हत्थे चढ गये।

पूछताछ में अभी तक राज्य में लगभग 10 से 15 करोड रूपये की ठगी होना ज्ञात हुआ है।

Tehelka.News