जयपुर- गोपी नगर मैं सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आज महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज की सानिध्य में संपन्न हुआ। आज चौबीस अवतारों की कथा एवं सुदामा चरित्र पर व्याख्यान दिया गया।
भागवत कथा के मध्य में कृष्ण सुदामा की भव्य झांकी सजाई गई कथा के समापन के अवसर पर गोपी नगर गोपेश्वर महादेव एवं भोमिया जी महाराज मंदिर समिति के पदाधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे। प्रधान यजमान दामोदर नेता एवं रघुनाथ मंदिर के पुजारी अखिलेश शर्मा इस अवसर पर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर समिति द्वारा श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज को श्रीफल शाॅल उढा कर सम्मान किया गया। साथ ही व्यास गद्दी पर विराजे दिनेश जी महाराज का सम्मान करके विदाई दी गई।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने कहा कि सत्संग कथा भागवत हमें कई अमृत रूप में प्राप्त हुए ऐसे आयोजनो से लोगों में धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है। मुक्ति का साधन भगवान का भजन तीनों लोकों की प्राप्ति का मार्ग भजन है। लंबी आयु व स्वास्थ्य प्राप्ति का मार्ग सत्संग कीर्तन है। कल यज्ञ हवन आदि का कार्यक्रम आयोजित होगा उसके बाद भंडारे प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
तहलका. न्यूज़