गणतंत्र दिवस समारोह क्षेत्र के विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया। एकलसिंहा में प्रेरणा इंटरनेशनल स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एकलसिंहा में समारोहपूर्वक मनाय गया जिसमें बालक बालिकाओ ने देशभक्ति गानों पर जीवन्त प्रस्तुतियां दी। जिसमे ग्रामवासियो ने बालक बालिकाओ का तालियो द्वारा एवं नकद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। समारोह में युवा भाजपा सरपंच हरिराम चौधरी बच्चो के लिए भामाशाह बना, उसने विद्यालय के सभी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर बच्चों को पुरस्कृत कर सबसे बड़े युवा भामाशाह के रूप में उभरा है।
गांव में सभी सरकारी भवनों पर सुबह वहां पदस्थापित अधिकारी , कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान, ध्वजारोहण किया गया.
ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नवनिर्वाचित सरपंच हरिराम चौधरी ने ध्वजारोहन किया।प्रेरणा इंटरनेशनल विद्यालय के समारोह में मुख्यातिथि सरपंच हरिराम चौधरी ने संबोधित कर ग्रामवासियो को अगले पांच वर्ष तक सुशासन प्रदान करते हुए गांव में विकास करवाया जाएगा, सभी ग्रामवासियो को गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
समारोह में विद्यालय विकास समिति अध्यक्ष राजेश जोशी, व्यवस्थापक अजय कुमार, संस्थाप्रधान सी एम डांगी, सीएम दमामी,,जितेंद्र सिंह राठौड़, प्रह्लाद नायक ,निहालचंद जैन गोविंद प्रसाद शर्मा, कुलदीप, रामस्वरूप , जाकिर हुसैन,छोटू लाल, आरडी जाट , सुरेंदर, बबलू,, हकीम,भाजपा युवा नेता नेमीचंद चौधरी, विद्यालय के अध्यापक सूर्य प्रकाश शर्मा देवेंद्र कुमार सुनीत अध्यापिका प्रियंका लोढ़ा मोनिका गुर्जर ,दुर्गा माली, अफरोज बानो ,लाली माली, मंजू वर्मा ,वह विद्यालय के कार्यकर्ता जीवराज कुमार ,अनिल सैन, हेमंत बेरवा, पुखराज गुर्जर, हेमराज गुर्जर आदि सभी ,ग्रामवासी उपस्थित रहे।
तहलका.न्यूज़
एकलसिंहा (राजकुमार शर्मा)