रियांबड़ी उपखण्ड में 71 वा गणतंत्र दिवस समारोह भारी हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया. मुख्य समारोह कस्बे के राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया.जहां तहसीलदार धीरज झुझण्डिया ने ध्वजा रोहन कर अपने संबोधन में लोगों से समाज में समरसता और सद्भाव बनाए रखते हुए समृद्ध ओर मजबूत देश निर्माण में अपना योगदान देने का आवाहन किया.
छात्र छात्राओं ने तिरंगा ध्वज को सलामी देते हुई परेड की।उपखण्ड की सभी विद्यालयों से 17 टीमो ने परेड कर तिरंगा ध्वज को सलामी दी. साथ ही साथ विद्यार्थियों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. पादूकलां S.H.O नोरतराम व तहसीदार धीरज झुझण्डिया ने भामाशाहों को स्मृति चिन्ह भेटकर पुरूस्कृत किया.
भामाशाह रामकिशोर लाहोटी ने बच्चों को अच्छी शिक्षा के बारे में एवं भाईचारा निभाने का वादा किया और उन्होंने कहा कि अच्छी पढ़ाई करो और गांव का नाम रोशन करो. जय हिंद जय भारत
तहलका.न्यूज़
संवाददाता (पवन कुमार सागर)