जयपुर:- कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जयपुर में 28 जनवरी को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में रैली को संबोधित करेंगे.जयपुर में होने वाली रैली में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश के प्रभारी कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे सहित कई नेता संबोधित करेंगे. जयपुर के बाद अगले दो माह में विभिन्न प्रदेशों में कांग्रेस बड़ी रैलियां करेगी.
रैली की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस की ओर से 23 जनवरी को अहम बैठक बुलाई गई है. बैठक में प्रदेश के सभी मंत्री, कांग्रेसी विधायक और कांग्रेस के हारे हुए प्रत्याशियों के साथ ही वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा की “28 जनवरी को कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। यह रैली देश में संदेश देगी.” उन्होंने कहा आम लोगों की रोजीरोटी से जुड़े देश के ज्वलंत मुद्दों पर केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए राहुल गांधी राजस्थान के बाद अलग अलग राज्यों में ऐसी सभाएं व रैली करेंगे.
तहलका.न्यूज़