November 24, 2024
IMG-20200116-WA0005

जयपुर:- खोले के हनुमान जी मंदिर के पंडित श्री राधे लाल जी चौबे की पुण्यतिथि मनाई जा रही है। पुण्यतिथि के सात दिवसीय कार्यक्रम के आज पांचवे दिन जीवन प्रबंधन गुरु विजय शंकर मेहता द्वारा हनुमत कथा पर प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कथा में विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभआरंभ किया।
इस अवसर पर जीवन प्रबंधन गुरु विजय शंकर मेहता ने कहा कि हनुमान जी महाराज सेवा और योग के प्रतीक है आज के युवाओं को उन्हें अपना आदर्श मानकर अपने चरित्र की रक्षा करनी चाहिए।

पंडित मेहता बुधवार को श्री नरवर आश्रम सेवा समिति की ओर से पंडित राधेलाल चौबे जी महाराज की पुण्यतिथि पर खोले के हनुमान मंदिर में हनुमत कथा पर प्रवचन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं पंडित श्री राधे लाल चौबे जी उनके जीवन में गुरु बनकर आए और हनुमान जी से सिफारिश कर आशीर्वाद दिलवाया आज जो भी है उनके पीछे पंडित राधे लाल जी चौबे महाराज का आशीर्वाद है गुरु की कृपा से ही व्यक्ति कंकर से शंकर बन सकता है।

Tehelka.News