दिनांक 11 जनवरी 2020 को भामाशाह एवं समाजसेवी सुरेश बैराठी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार निवारण संस्था सिंह वाहिनी एवं प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा राजस्थान द्वारा विराटनगर में जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को 110 कंबलो का वितरण श्रीमती रेखा सोनी राष्ट्रीय अध्यक्ष सिंह वाहिनी के मुख्य आतिथ्य में किया गया,
कार्यक्रम में जरूरतमंद 110 लोगों के अलावा भी अन्य जरूरतमंद लोग कंबल लेने पहुंचे जिन्हें कंबल नहीं मिल सका उन्हें शीघ्र ही कंबल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया,
इस नेक कार्य के प्रेरणा स्रोत सुरेश बैराठी के बड़े भाई एवं समाजसेवी श्री गजानंद जांगिड़ एक्स ई एन एवं राष्ट्रीय सलाहकार अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली तथा श्री छाजू लाल जांगिड़ भाजपा नेता, श्री बंशीधर सैनी हलवाई वरिष्ठ नेता , समाजसेवी एवं जनप्रिय नेता मामराज सोलंकी , धर्म प्रेमी एवं धार्मिक नेता नरेंद्र शर्मा एवं महिला नेत्री श्रीमती सुषमा पांडे रहे l कार्यक्रम में सिंह वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सुमंत मीणा एवं जयपुर जिला सचिव श्रीमती राधा सोनी तथा कोटपूतली से पधारे हुए पदाधिकारी भी उपस्थित रहें
कार्यक्रम से पूर्व श्री सुरेश बैराठी अपनी माता जी का आशीर्वाद लेने श्रीमती रेखा सोनी एवं श्रीमती राधा सोनी के साथ अपने पैतृक निवास स्थान पहुंचे, अपनी वृद्ध मां का आशीर्वाद लेने के पश्चात बैराठी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कंबल वितरित करते हुए संस्था के उद्देश्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी इस दौरान जनसमस्याओं के निराकरण के लिए विराट नगर क्षेत्र के निवासियों को आश्वासन दिया गया एवं विराट नगर क्षेत्र के लोगों की सेवा का संकल्प लिया गया l कार्यक्रम में नगर के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे ,कार्यक्रम के दौरान श्री सुरेश बैराठी ने श्री बंशीधर सैनी हलवाई वरिष्ठ नेता , श्री ओम प्रकाश जी श्रीमाल भाजपा नेता , श्री पदम चंद जैन मेडिकल युवा नेता ,तथा युवा नेता श्री हीरालाल सैनी ,युवा नेता एवं समाजसेवी राजेंद्र तिवारी, पूर्व बाजार मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र जी जैन, बीएम सैनी ,श्री घनश्याम गोयल भाजपा नेता, समाजसेवी श्री शिवदयाल पंसारी ,श्री महेश सैनी पूर्व पार्षद, सुरेश कुमावत अरुण भायाजी एवं रिटायर्ड श्री गणपत जी अध्यापक के संबंध में बताया कि इनकी प्रेरणा से पूर्व में भी कई कार्यक्रम भीमसेन चौक में जैसे कि भगत सिंह जयंती एवं मंगल पांडे जयंती मनाई जा चुकी है,
कार्यक्रम में मामराज सोलंकी को सिंह वाहिनी के जिला अध्यक्ष ग्रामीण एवं नरेंद्र शर्मा (स्वामी )को तहसील अध्यक्ष एवं सुषमा पांडे को तहसील अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ के पद के लिए नियुक्त पत्र प्रदान किए गए
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ओजस्वी वक्ता सुरेश बैराठी ने सभी बुजुर्गों के आशीर्वाद एवं युवाओं के सहयोग के लिए निवेदन किया बुजुर्गों ने बैराठी को आशीर्वाद दिया एवं युवाओं ने सहयोग देने का आश्वासन दिया,
बैराठी ने कहा कि मैं जिंदगी भर विराट नगर की सेवा करूंगा ,और मरने के बाद भी मेरी शव यात्रा को जब भीमसेन चौक में रोक कर पिंड दान दिया जाएगा तब भी मेरी आत्मा उठकर विराट नगर के विकास की ही बात करेगी तथा विराट नगर वालों से पूछेगी कि बताओ विराट नगर का एमएलए कौन है ? सुरेश बैराठी के नाम की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर हैं ,उल्लेखनीय की बैराठी ने 11 दिसंबर को अपने पुत्र की शादी में दहेज ना लेकर समाज में एक मिसाल कायम की है l सुरेश बैराठी सरकारी सेवा से पूर्व लगभग 28 वर्ष पहले भी विराटनगर में विकास के लिए कई आंदोलन और धरने, प्रदर्शन कर चुके हैं,
कार्यक्रम के अंत में सुरेश बैराठी ने क्षेत्रवासियों को नववर्ष एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी एवं सभी का आभार व्यक्त किया
तहलका.न्यूज़