जोधपुर– जोधपुर वैष्णव समाज के भागीरथ वैष्णव को उनके सामाजिक सेवाओं को देखते हुए जोधपुर महाराजा गज सिंह के 72 वें जन्मोत्सव पर आज जोधपुर उम्मेद भवन मैं एक भव्य राजसी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में वैष्णव समाज के रत्न लायंस क्लब जोघाणा के वरिष्ठ सदस्य और वीर दुर्गादास राठौड़ समिति के सचिव भागीरथ वैष्णव को उनके सामाजिक सेवाओं को देखते हुए पालकी सिरोपाव देकर सम्मानित किया ।
