जयपुर:- सोडाला श्री श्याम मित्र मंडल सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की भांति 20 वां वार्षिक महोत्सव आज शनिवार को पेट्रोल पंप हनुमान जी मंदिर से 621 कलश लेकर महिलाएं गणवेश पोशाक में रवाना हुई. आगे-आगे पुरुष बाबा श्याम का ध्वज लेकर चल रहे थे.यह यात्रा 11 ध्वजा के साथ बैंड बाजे बजाते हुए अजमेर रोड होती हुई मदरामपुरा, सोडाला तिराहे से गुजर कर जमना डेयरी स्थित शिव मंदिर पहुंची. इसमें सैंकड़ो महिला-पुरुष व बच्चे रंग बिरंगे लाल-पीले पोशाक में शामिल थे.इस दौरान लोगों ने रंग-गुलाल उड़ाए और भजन गीत पर जमकर नृत्य किया. ‘जय श्री श्याम.. के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा.
सायंकाल 4:15 बजे से श्री श्याम एवं जीण भवानी का विशाल दरबार सजाकर अखंड ज्योत जगाई जाएगी. तत्पश्चात 56 भोग माखन मिश्री के साथ नयनाभिराम श्रृंगारित झांकी सजाकर भव्य भजन सत्संग का आयोजन किया जाएगा. भजनों की प्रस्तुति महेंद्र स्वामी, रजनी शर्मा, रघुनाथ शेखावटी, कुमार गिर्राज गोविंद शर्मा, महेश परमार, गोपाल सैन एंड पार्टी सहित स्थानीय स्वयंसेवी संस्थानो के भजन गायकों द्वारा भव्य अमृत रस की बरसा की जाएगी.
तहलका.न्यूज़