September 21, 2024

जयपुर:-विवेकानंद जयंती के शुभ अवसर पर वैष्णव समाज द्वारा प्रतिभा खोज सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा सभी जिला मुख्यालयों राजस्थान में आयोजित की जाएगी.

मुख्य परीक्षा नियंत्रक सियाराम स्वामी ने बताया कि समाज के बच्चों का शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए एक छोटा सा प्रयास है. समाज के बच्चे शिक्षित होंगे तो समाज आगे बढ़ेगा
सभी सफल विद्यार्थियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा परीक्षा के लिए चार केटेगरी बनाई गई.

1-कक्षा 1 से लेकर 5 तक के विद्यार्थियों का पंजीयन शुल्क ₹50 रखा गया है इस कैटेगरी में पंजीयन कराने पर छात्रों को ₹330 की पुस्तक मुफ्त दी जाएगी.
2-कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों का पंजीयन शुल्क ₹100 रखा गया है इसमें पंजीयन कराने वाले छात्र-छात्राओं को₹390 की पुस्तक मुफ्त दी जाएगी.
3-कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक छात्र छात्राओं के लिए पंजीयन शुल्क 200 रुपए रखा गया है जिसमें छात्र-छात्राओं को ₹435 की पुस्तक मुफ्त दी जाएगी.
4-बीए, बीकॉम, बीएससी आदि कैटेगरी के लिए ₹300 पंजीयन शुल्क रखा गया है इसमें भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को ₹486 की पुस्तक मुफ्त दी जाएगी.

चारों केटेगरी में परीक्षा में प्रथम आने पर 5100 रुपए का प्रथम पुरस्कार, द्वितीय आने पर 3100 रुपए का पुरस्कार, तृतीय पुरस्कार के रूप में 2100 रुपएका पुरस्कार, चतुर्थ श्रेणी पुरस्कार के रूप में 1100 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा इसी के साथ सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे.

Tehelka.News