
धौलपुर:- “आरक्षण”एक ऐसा शब्द है कि शायद ही कोई राजनेता,राजनीतिक पार्टी,मंत्री,सांसद, विधायक यहां तक कि राज्यों के मुखिया तक इस पर कुछ बोल पाने की हिम्मत रखते हों,सभी बस अपना समय गुजरना चाहते हैं और जातियों के नाम पर वोट लेकर सत्ता का सुख भोगना चाहते हैं।किन्तु इसका लाभ उन जातियों के भी गरीबों को नही मिल पा रहा है,लाभ केवल उन्हीं आरक्षित जातियों के अमीरों को मिल रहा है जिन्होंने आरक्षण के द्वारा संसाधन जुटा लिए हैं।साथियो,जरूरत है कि अब इस पर राष्ट्रीय बहस होनी चाहिए और उसके बाद ही तर्कसंगत आरक्षण 2020 का ड्राफ्ट बनना चाहिए।आंख मूंद कर विधेयक पास नही होना चाहिए।।विचारों की श्रृंखला जारी रहेगी——।आज अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री सतीश शर्मा मैनेजर ने,सवर्ण मोर्चा के महासचिव श्री आकाश परमार सैपऊ के जन्म दिन के मौके पर आयोजित गोष्टी के दौरान यह विचार व्यक्त किये।
तहलका डॉट न्यूज