November 24, 2024
तहलका.न्यूज़

वास्तुकला की शानदार विरासत और जीवंत संस्कृति के लिए मशहूर प्राचीन शहर जयपुर ने शनिवार को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में जगह बना ली है. संयुक्त राष्ट्र संघ के संगठन यूनेस्को की ओर से इस वर्ष 6 जुलाई को जयपुर के परकोटा क्षेत्र को विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया गया था. 

जयपुर के परकोटे को विश्व धरोहर घोषित किए जाने के बाद इस टाइटल को बनाए रखना राज्य सरकार और नगर निगम दोनों के लिए बड़ी चुनौती है. मामले में आज मंत्री शांति धारीवाल ने अधिकारियों की बैठक ली बैठक में परकोटे के विरासत संरक्षण के लिए कई अहम फैसले किए गए.

तहलका.न्यूज़