November 24, 2024
तहलका.न्यूज़

भारतीय टीम ने शनिवार को यहां पहले टेस्ट के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 323 रन पर घोषित कर दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिये 395 रन का लक्ष्य दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट गंवाकर 502 रन बनाए और अपनी पहली पारी घोषित कर दी. जवाब में दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में 431 रनों पर ऑलआउट हो गई. पहली पारी के आधार पर भारत को 71 रनों की बढ़त मिली.

दूसरी पारी में भारत ने 4 विकेट खोकर 323 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के सामने 395 रनों का लक्ष्य रखा. विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट गंवा कर 11 रन बनाए हैं.

इसमें ओपनर रोहित शर्मा की रिकॉर्ड पारी शामिल रही. रोहित ने पहली पारी में 176 जबकि दूसरी में 127 रन बनाए. रोहित ने बतौर ओपनर दोनों पारी में शतक बनाया. ऐसा करने वाली वह दुनिया के पहले ओपनर बन गए हैं.

तहलका.न्यूज़