नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है.माँ दुर्गाजी की आठवीं शक्ति का नाम महागौरी है.इनकी शक्ति अमोघ और सद्यः फलदायिनी है. इनकी उपासना से भक्तों के सभी पाप धुल जाते हैं और पूर्वसंचित पाप भी विनष्ट हो जाते हैं. भविष्य में पाप-संताप, दैन्य-दुःख उसके पास कभी नहीं जाते. वह सभी प्रकार से पवित्र और अक्षय पुण्यों का अधिकारी हो जाता है.
मां गौरी की पूजा विधि?
- पीले वस्त्र धारण करके पूजा आरम्भ करें.
- मां के समक्ष दीपक जलाएँ और उनका ध्यान करें.
- पूजा मैं मां को श्वेत या पीले फूल अर्पित करें .
- उसके बाद इनके मन्त्रों का जाप करें.
- अगर पूजा मध्य रात्रि मैं की जाय तो इसके परिणाम ज्यादा शुभ होंगे.
महागौरी देवी मंत्र
श्वेत वृषे समारूढ़ा श्वेताम्बरधरा शुचि:।
महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोददा॥
मां महागौरी को क्या विशेष प्रसाद अर्पित करें?
- आज मां को नारियल का भोग लगायें
- इसे सर पर से फिरा कर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें
- आपकी कोई एक ख़ास मनोकामना पूर्ण होगी
तहलका.न्यूज़