November 24, 2024
तहलका.न्यूज़

जयपुर:- महाघूसकांड के आरोपी आईएएस अशोक सिंघवी के खिलाफ आज विशेष अदालत में भगौड़ा घोषित करने की अर्जी पर सुनवाई होगी.मनी लॉड्रिंग मामलों की विशेष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दायर अर्जी पर बहस के बाद फैसला सुरक्षित रखा है. दरअसल प्रवर्तन निदेशालय ने गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद भी अदालत में पेश नहीं होने के चलते सिंघवी और अन्य आरोपियों को भगोड़ा घोषित करने की गुहार लगाई है.

बता दें, शनिवार को सिंघवी समेत सभी आरोपियों को मिली जमानत को कोर्ट ने रद्द (Bail) कर दी थी. प्रवर्तन निदेशालय की ओर से बुधवार को अदालत में पेश अर्जी में कहा गया कि सिंघवी और अन्य आरोपी गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद भी अदालत में पेश नहीं हो रहे हैं. इसलिए सभी आरोपियों को भगोड़ा घोषित किया जाए.

तहलका.न्यूज़