जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले से सोमवार को सुरक्षाबलों ने 40 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है. दरअसल राज्य धारा 370 खत्म किए जाने के बाद सुरक्षाबल राज्य में शांति बहाल करने के लिए हर संभव कोशिशे कर रहे हैं.वह लगातार जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश में लगा है.अधिकारियों ने बताया कि बिलावर तहसील की मल्हार पट्टी में सुरक्षा बल तलाशी ले रहे थे, तभी यह विस्फोटक बरामद हुए.इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.
तहलका.न्यूज़