November 24, 2024
तहलका.न्यूज़
  • सभी कर्मचारियों को 25 सितंबर को ही वेतन जारी कर दिया जाएगा

अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो आपके के लिए एक अच्छी खबर है. इस महीने केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी पांच दिन पहले ही खाते में आ जाएगी. बैंक की चार दिनों की हड़ताल और सप्ताहिक छुट्टी की वजह से सरकारी कर्मचारियों को सैलरी को लेकर चिंता बढ़ गई है. इसी के चलते सरकार ने 5 दिन पहले सरकारी कर्मचारियों को सैलरी देने का निर्देश दिया है.

वित्त मंत्रालय के कंट्रोलर जनरल ऑफ अकाउंट्स ने ये निर्देश जारी किए हैं। बता दें, चार बैंक यूनियनों जिसमें ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन, ऑल इडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशंस, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस और नेशनल ऑर्गेनाइेशन बैंक ऑफिसर्स ने 26 सितंबर और 27 सिंतबर को दो दिन की हड़ताल का ऐलान किया है जिसे ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. इस ऐलान के तहत अगले हफ्ते लगातार 4 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. इन बैंको के अधिकारी इस हड़ताल के जरिए सरकार के 10 बैंकों का विलय कर 4 बैंक बनाने के फैसले का विरोध करेगी.