November 24, 2024
तहलका.न्यूज़

जयपुर एडवोकेट अजीत सिंह निवासी विद्याधर नगर ने 24 मई 19 को मोरानी हुंडई रिद्धि-सिद्धि शोरूम में जाकर एक वेन्यू कार बुक करवाई बुकिंग राशि ₹21000 जमा करवाकर रसीद प्राप्त कर ली और एडवोकेट अजीत सिंह को कहा गया कि आप की वेनयू कार 10 दिन में आ जाएगी 10 दिन बाद संपर्क करने पर मिलन खन्ना ने कहा कि बरसात की वजह से लेट हो रही है 10् से 15 दिन में आ जाएगी दोबारा संपर्क करने पर कहा गया कि आपकी गाड़ी दुदू आ गई है. आप ₹178000 जमा करवा दो बाकी रकम की लोन प्रक्रिया पूरी करवा दी है. तब एडवोकेट अजीत सिंह ने 29, 6, 2019 को शोरूम पर मिलन खन्ना को ₹178000 रुपए जमा करवाकर रसीद ले ली तब मिलन खन्ना ने कहा की आप कल आकर गाड़ी ले जाना दूसरे दिन संपर्क करने पर कहा कि गाड़ी सांगानेर पहुंच गई है.

3 घंटे बाद ले लेना 3 घंटे बाद दोबारा संपर्क करने पर कहा गया कि गाड़ी आने में अभी एक महीना लगेगा तब परेशान होकर वकील साहब ने 10,8, 2019 को गाड़ी कैंसिल करवा दी और जमा राशि के संबंध में मिलन खन्ना से बात की तो उन्होंने कहा कि सात दिवस में आरटीजीएस के द्वारा आपके इलाहाबाद बैंक में आपका पैसा जमा करवा दिया जाएगा.

परंतु जब साथ 8 दिन बाद भी जमा राशि बैंक में नहीं आई तो मिलन खन्ना वह मेन ब्रांच मैनेजर भावना जुनेजा से संपर्क करने पर जमा राशि देने में आनाकानी करने लगे और कहा कि यह रसीदें फर्जी है हमारे यहां जमा नहीं हुई है तथा जमा राशि देने से मना कर दिया तब परेशान होकर एडवोकेट अजीत सिंह ने 20,9, 2019 को महेश नगर थाने में इसकी एफ, आई, आर दर्ज करवाई महेश नगर थाने ने इसे 420 ,406 आईपीसी का होना पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई दिलीप सिंह को सौंपी.

तहलका.न्यूज़