कैबिनेट की बैठक में लिए गए फ़ैसलों की जानकारी देते हुए वित्त मंत्र निर्मला सितारमण ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सरकार ने ई-सिगरेट पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला किया है. साथ ही रेलवे कर्मचारियों को बोनस दिए जाने की घोषणा की गई.
बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं को बताया कि ई-सिगरेट के उत्पादन, निर्यात, आयात, बिक्री, परिवहन, भंडारण और विज्ञापन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने के लिए अध्यादेश लाया जायेगा.