राजस्थान में पिछले कई दिनों से रुक रुककर बारिश का दौर लगातार जारी है. बुधवार को भी प्रदेश में कई जगह बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं आने वाले दिनों में भी मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी किया है. राज्य के कुल 15 शहरों में ये अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
पश्चिमी राजस्थान में मौसम साफ रहने की संभावना:
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिन राजस्थान के अजमेर, बारां, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम साफ रहने की संभावना है.