कोटा जिला प्रशासन कोटा द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों की टीम, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस को तैनात किया गया है.
सम्पूर्ण हाड़ौती एवं मध्यप्रदेश में लगातार वर्षा के कारण चम्बल व उसकी सहायक नदियों में पानी की आवक बनी हुई है। गांधी सागर से लेकर कोटा बैराज तक हाई अलर्ट घोषित किया गया है.
चम्बल, कालीसिंध, परवन एवं अन्य नदियों के किनारे बसे नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाकर जिला प्रशासन द्वारा भोजन, आवास, पेयजल आदि मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है.
पानी भराव वाले स्थानों से आमजन आश्रय स्थलों पर चले जाएं वहां प्रशासन व सामाजिक, धार्मिक संगठन द्वारा माकूल व्यवस्था की गई है.नदियों के बहाव क्षेत्रो, पर्यटक महत्व के जलस्रोतों, पुलों, बांधो पर अनावश्यक भीड़ नही करें सुरक्षा कारणों से सेल्फी नही ले तथा पुलिस का सहयोग कर आवागमन को सुचारु बनाये रखें.
जिला प्रशासन कोटा द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों की टीम, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस को तैनात किया गया है.
जिले में अभी तक सतर्कता के कारण कोई अनहोनी घटना या जान-माल को नुकसान नही हुआ है. सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से अफवाहों को फैलने से रोकें तथा जिम्मेदार नागरिक के रुप मे प्रभावित लोगों का सहयोग करें.
तहलका.न्यूज़
रिपोर्टर (खेमराज जलथानिया)