- किसी भी राज्य का धावक ले सकता है इस प्रतियोगिता में भाग
- दोड में विजेता 12 धावक करेंगे हॉट बैलून की सफारी
जयपुर जिले की गोविंदगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सामोद में 15 सितम्बर रविवार से रन फ़ॉर राइज के तत्वाधान में आयोजित होने वाली दस किलोमीटर मैराथन को लेकर स्काई वाल्ट्ज हॉट बैलून सफारी के मैनेजर कपिल शर्मा के नेतृत्व में पोस्टर विमोचन किया गया।
इस दौरान शर्मा ने कहा कि आज का युवा इनडोर गेम्स व मोबाइल में सिमट गया है।जिससे युवाओ के फिटनेस स्तर में कमी बढ़ती जा रही है।जो एक बहुत ही चिंता का विषय बना हुआ है। जिन की रोकथाम वह फिटनेस बनाए रखने के लिए इस प्रकार के ग्रामीण क्षेत्रो में खेल आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओ को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।स्काई वॉल्ट्स हॉट बैलून सफारी की ओर से पुरुष वर्ग के प्रथम पांच धावकों व महिला वर्ग के प्रथम सात धावकों को हॉट बैलून की निशुल्क सफारी कराई जाएगी।साथ ही दोनों वर्गों के दस दस स्थान प्राप्त धावकों को टीशर्ट व टोपी भेट की जाएगी।
प्रतियोगिता के आयोजक सूर्यकांत सोकिल ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 15 सितम्बर रविवार को प्रातः 6 बजे कस्बे के मुख्य बस स्टैंड से किया जाएगा।जिसमे विभिन्न राज्यो के धावक भाग लेंगे।प्रतियोगिता पुरूष व महिला दो वर्गों में होगी।दोनों वर्गों में प्रथम दस स्थानों पर आने वाले धावकों को नगद राशि व आकर्षक स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।साथ ही स्काई वॉल्ट्स हॉट बैलून सफारी की ओर से दोनों वर्गों के प्रथम 12 धावकों को हॉट बैलून की सफारी कराई जाएगी।पोस्टर विमोचन के दौरान मैनेजर कपिल शर्मा,आनंद शर्मा, आयोजक सूर्यकांत सोकिल,राहुल टोडावता श्रवण शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।
तहलका.न्यूज़
(महादेव जाट)