November 10, 2024
तहलका.न्यूज़

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के काश्तकारों एवं खेतीहर मजदूरों के हित में बड़ा फैसला करते हुए अब राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना का दायरा बढ़ा दिया है. वहीं प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाली रिफाइनरी के लिए व्यापक यातायात प्रवाह प्रबंधन योजना बनाने की मांग करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भी लिख दिया है. बुधवार को जयपुर से दिल्ली जाने से पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने ये फैसले किए.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना-2009 का दायरा बढ़ाया है. इससे इस योजना में खेत पर काम करते समय अन्य कई परिस्थितियों में दुर्घटना होने पर भी पीड़ित किसान तथा खेतीहर मजदूर को योजना का लाभ मिल सकेगा. उल्लेखनीय है कि खेत पर कृषि कार्य करते समय विभिन्न परिस्थितियों में दुर्घटनाएं हो जाती थीं. मूल योजना में उन परिस्थितियों का समावेश नहीं होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त किसान अथवा अन्य दावेदार योजना के लाभ से वंचित रह जाता था. गहलोत के समक्ष ऐसे प्रकरण सामने आने पर उन्होंने काश्तकारों के हित में यह निर्णय लिया है. प्रस्ताव के अनुसार अब खेत में फसलों की सिंचाई के दौरान बिजली के करंट से मृत्यु अथवा अंग-भंग होने पर, खेत पर कृषि व इससे जुड़े कार्य करते समय वन्य, पालतू या आवारा जानवर तथा गोह, मधुमक्खी, बिच्छू एवं अन्य जहरीले जानवर या कीट के काटने एवं हमला करने से मृत्यु या अंग-भंग होेने पर भी योजना का लाभ मिल सकेगा.

तहलका.न्यूज़