जयपुर:- कांग्रेस शासित राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री खाचरियावास ने दावा किया है कि प्रदेश में ट्रैफिक जुर्माना कम होगा. उन्होंने कहा है कि जुर्माना राशि से दुर्घटनाओं का कोई संबंध नहीं है. जुर्माना राशि बढ़ाए जाने से भ्रष्टाचार बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि हम यह नहीं कह रहे कि हम रोक देंगे, पर हम इसे कितना कम कर सकते हैं, इसकी समीक्षा की जा रही है. प्रदेश के मंत्री ने कहा कि इस पर मीटिंग में निर्णय ले लिया जाएगा.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हम केंद्र सरकार को चैलेंज नहीं कर रहे हैं.प्रदेश की कांग्रेस सरकार की माने तो इसी सप्ताह संशोधित ट्रैफिक एक्ट लागू कर सकती है. उधर, गुजरात सरकार ने एक्ट नहीं बदला बल्कि एक सेटलमेंट क्लॉज जोड़ते हुए जुर्माने की राशि काे कम कर दिया है.
परिवहन मंत्री खाचरियावास ने नए ट्रैफिक एक्ट को जन विरोधी करार देते हुए कहा है कि इसमें संशोधन किया जा रहा है. जनता को राहत देने के बाद ही इसे लागू करेंगे. गुजरात सरकार ने जुर्माना कम कर लागू किया है. लेकिन राजस्थान में गुजरात से भी कम जुर्माने लगाए जाएंगे.
तहलका.न्यूज़