March 29, 2024

राजस्थान के बहरोड़ थाने से शुक्रवार सुबह 9 बजे अंधाधुंध फायरिंग कर छुड़ाए गए हरियाणा के एक लाख रुपये के इनामी बदमाश विक्रम उर्फ पपला की धरपकड़ के लिए शनिवार को राजस्थान के डीजीपी भूपेंद्र यादव व रेवाड़ी एडीजीपी डॉ. आरसी मिश्रा सहित आला अधिकारियों ने दोपहर के समय करीब दो घंटे तक धारुहेड़ा में रणनीति बनाई. डीजीपी ने हरियाणा पुलिस के अफसरों के साथ बैठक करके बदमाशों को घेरने के लिए संयुक्त ऑपरेशन की योजना तैयार की.

इसमें राजस्थान के डीजीपी भूपेंद्र यादव और हरियाणा के एडीजी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. वहीं पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोेपियों में बहरोड़ थाना के गांव जखराना निवासी विनोद स्वामी व झुंझुनू निवासी कैलाश चंद्र उर्फ केसी शामिल है. विनोद स्वामी पर हरियाणा के नारनौल थाने में तीन व अटेली थाने में भी दो मुकदमे दर्ज हैं.

बताया जा रहा है कि पुलिस ने रेवाड़ी के बावल स्थित एक गांव से पपला के रिश्तेदारों को भी हिरासत में लिया है. बहरोड़ से जो स्विफ्ट कार बरामद की गई थी, वह रेवाड़ी के इब्राहीमपुर गांव निवासी पपला के रिश्तेदार के नाम है.

तहलका.न्यूज़