September 20, 2024

जयपुर:- चार दिन पहले राजधानी जयपुर के खो-नागोरिन में हुआ असामयिक निधन में गमगीन परिवार से मिलने जयपुर वैष्णव समाज पहुंचा. वैष्णव समाज ने शोकाकुल परिवारो को ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में समाज उनके साथ है। वैष्णव समाज ने पीड़ित परिवार को स्वेच्छानुदान मद से हर संभव आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया. और शोकाकुल परिवार को 71000 रू की सहायता दी एवं वैष्णव बेरागी सेना जयपुर द्वारा 15201 रू की सहायता दी गयी.

इस मौके पर वैष्णव समाज के अध्यक्ष मूलचन्द वैष्णव एवम वैष्णव च,स विकास समिति जयपुर के अध्यक्ष आर के वैष्णव एवम समाज बन्धु श्री रामकिशन वैष्णव,गिर्राज बालाजी,राजेश वैष्णव मुर्तिवाले,बंकटलाल वैष्णव,लालचंद वैष्णव (पूरानी बस्ती),गोरीशंकर वैष्णव, महेश ,महेश त्यागी,लक्ष्मण वैष्णव,अशोक जी, लालचंद गोपाल खरेरी, राधेश्याम त्यागी, मालीराम स्वामी, नरेन्द्र वी के आई, राधाकिशन जी, रघुनाथ जी, योगेश वैष्णव, समत वैष्णव,सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे.

चार दिन पहले जयपुर के खो नागोरियन थाना क्षेत्र में एक 45 वर्षीय हॉकर मुन्नालाल वैष्णव की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी. जानकारी के अनुसार अखबार के रुपए मांगने पर उसकी एक व्यक्ति से कहासुनी हो गई. इसी बात को लेकर कुल्हाड़ी से गला काटकर आरोपित ने मुन्ना वैष्णव की हत्या कर दी. वैष्णव समाज ने मुन्नालाल वैष्णव के घर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में विवेक एवं धैर्य बनाकर बच्चों का पालन पोषण करे. समय बदलते देर नहीं लगती है.और हर संभव आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया.

तहलका.न्यूज़