- आठ करोड़ की पैनल्टी में दी जानी थी राहत
जयपुर:- Anti Corruption Bureau Rajasthan ने बड़ा धमाका करते हुए खान विभाग के एक बड़े अफसर को ट्रेप किया है। अफसर दो दलालों की मदद से सात से आठ लाख रुपए रिश्वत ले रहा था। चार लाख रुपए अफसर ने लिए थे और बाकि रुपए दलालों ने बांट लिए थे। आज तड़के इस कार्रवाई को अफसर के घर पर ही अंजाम दिया गया। जिस फर्म से पैनल्टी लेनी थी उसका नाम फिलहाल एसीबी ने उजागर नहीं किया है। अफसर खान विभाग के ज्वाइंट सैकेट्री बंशीधर कुमावत हैं।
दरअसल प्रदेश की एक बड़ी फर्म को पैनल्टी में राहत दिए जाने की एवज में रुपए मांगे गए थे। एसीबी अफसरों ने बताया कि एक फर्म पर नियमों का उल्लघंन करने पर आठ करोड़ रुपए से भी ज्यादा की पैनल्टी खान विभाग ने लगाई थी। फर्म के कारोबारियों ने इस पैनल्टी को कम करने के बारे में खान विभाग के ज्वाइंट सैक्ट्री से दलालों की मार्फत बात की थी। उसके बाद ही इस पैनल्टी को कम किए जाने पर बात हुई थी।
पहली बार में सात लाख रुपए लिए जाने थे। दलाल विकास डांगी ने सात लाख रुपए लिए थे। इनमें से दो लाख रुपए अपने पास रखकर विकास ने दूसरे दलाल ओमसिंह को पांच लाख रुपए दे दिए। ओम सिंह ने एक लाख रुपए अपने पास रख लिए और बाकि चार लाख रुपए आज तड़के बीडी कुमावत को उनके घर पर दे दिए। लेकिन एसीबी ने ऐसा जाल बिछाया कि आज तीनों को ही दबोच लिया और रुपए बरामद कर लिए। आज दोपहर बाद इस पूरे केस का खुलासा एसीबी अफसर करेंगे। तीनों को एसीबी मुख्यालय लाया गया है।
तहलका.न्यूज़ (महादेव जाट)