November 23, 2024
IMG-20190831-WA0010

जयपुर- आज दिनांक 31 -8- 2019 को अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा भवन जयपुर में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख मुद्दा जयपुर जिलाध्यक्ष के चुनाव स्थगित करने का था

महासभा के प्रधान आदरणीय श्री रवि शंकर ने 30 अगस्त को जयपुर जिला अध्यक्ष के जो चुनाव 1 सितंबर को संपूर्ण होने थे उनको अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए स्थगित कर दिया , इस वजह से जयपुर जिले के मतदाताओं में अचानक आक्रोश उत्पन्न हुआ,प्रतिक्रिया स्वरूप जयपुर जिले के जांगिड़ ब्राह्मण समाज के मतदाता आज जयपुर में विद्याधर नगर में प्रदेश सभा भवन में इकट्ठे हुए तथा श्री रविशंकर जी के निर्णय की कड़े शब्दों में निंदा की गई और रवि शंकर जी के विरोध में नारे भी लगाए गए प्रदेश सभा में अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा राजस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार निवारण संस्था (सिंह वाहिनी ) एवं सामाजिक कार्य सलाहकार श्री सुरेश बैराठी ने अपने उद्बोधन में आदरणीय श्री रविशंकर के निर्णय की कड़े शब्दों में भर्त्सना की और कहा कि हम राष्ट्रीय प्रधान के इस निर्णय की मजमत करते हैं अचानक इस तरह का फैसला लेना समाज के साथ धोखा और छलावा करना है ,इस अवसर पर श्री कैलाश जी ठीकरिया ,श्री भागीरथ जी जांगिड़ रामगढ़ मोड़, श्री गोपाल लाल जांगिड़ बेवाल अध्यक्ष शाखा सभा बस्सी एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री भगवानाराम फौजी तथा मुख्य चुनाव अधिकारी श्री नंदलाल जी खंडेला और प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान लखन जी जांगिड़ ने व श्री सुरेश पीलवाल पूर्व जिला अध्यक्ष एवं अन्य वक्ताओं ने इस संबंध में अपने विचार जनता के सम्मुख रखें , इस अवसर पर श्री सुरेश बैराठी ने कहा लगभग 113 साल पुरानी अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिसको हमारे पूर्वजों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर के सामाजिक संस्थाओं में सर्वोच्च स्थान दिलाया था आज उसी संस्था के प्रधान प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष आपस में इस तरह के व्यवहार करेंगे तो हमारे बुजुर्गों की आत्मा को पीड़ा और ठेस पहुंचेगी , श्री सुरेश बैराठी ने सभी को एकजुट होकर मिलजुल कर काम करने का एवं सामाजिक समरसता बनाए रखने का आह्वान किया
मीटिंग में सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित थे

Tehelka.news