सोशल मीडिया पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का एक मैसेज वायरल हो रहा है कि इनकम टैक्स भरने की आखिरी तारीख बढ़ गई है. आप इस अफवाह के चक्कर में न पड़ें. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने स्पष्ट कहा है कि यह मैसेज झूठा है. अगर आपने अभी तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं किया है तो इसे आज यानी 31 अगस्त तक कर लें. नहीं तो फिर आपके लिए परेशानी हो सकती है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भी करदाताओं से कहा है कि वे तय तारीख 31 अगस्त 2019 तक अपना ITR फाइल कर दें.
आयकर विभाग का ट्विटर हैंडल सीबीडीटी ही चलाता है और वही उसके लिए नीति निर्माण करने वाला शीर्ष निकाय है. सरकार ने 23 जुलाई 2019 को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्त किया था. यह पहले 31 जुलाई थी.
तहलका.न्यूज़