ग्रामपंचायत सोबड़ी से तेलाड़ा गांव में जाने वाला आम रास्ते खराब होने से ग्रामीणों को आने जाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग में सड़क का मरम्मत कार्य कराने की मांग की.लेकिन अभी तक इस पर कोई कदम नहीं लिया गया है. रास्ता पूरी तरह खराब पड़ा है.रास्ते में काफी पानी भरा हुआ है. जिसमें दो से तीन फुट गहरे गड्ढे पड़े हुए हैं.इससे राहगीरों विशेष कर बुजुर्गों, बच्चों व महिलाओं को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
रास्ते के आस पास बने मकानों में रहने वाले लोगों का तो जीना ही हराम हो रहा है क्योंकि इस गंदे पानी में मच्छर एवं अन्य वायरस पनप रहे है. जिससे अक्सर ये लोग वायरल बीमारियों की जकड़ में जल्द ही आ जाते है. जिससे इन लोगों को गंदे पानी की समस्या के अलावा आर्थिक हानि भी होती रहती है. गंदे पानी की निकासी न होने के कारण आस पास के लोगों के मुंह से प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रति केवल कोसते हुए नजर आते है.
तहलका.न्यूज़