गंगापुर:- गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का अठारहवाँ कार्यक्रम आज सोमवार को प्रातः 08:15 बजे से इंदिरा विद्या निकेतन गंगापुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद के शाखा अध्यक्ष दिनेश श्रोत्रिय, संस्था निदेशक शशिरंजन तिवारी, महिला प्रमुख श्रीमती पूजा लोहिया, प्रकल्प प्रभारी लल्लूनारायन शर्मा, सह प्रभारी चैनसुख जीनगर द्वारा माँ सरस्वती, मा भारती और युग पुरुष स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर तिलक लगाकर दीप प्रज्जवलन कर वन्दे मातरम गायन से किया गया।
शाखा सचिव अरविंद चौधरी ने परिषद के विविध प्रकल्पों तथा गुरु शिष्य सम्बन्धो की महत्ता पर विचार प्रकट किए। महिला सदस्य श्रीमती ममता जीनगर ने जीवन मे संस्कारो की आवश्यकता बताई। शाखा उपाध्यक्ष गोपाल दाधीच ने गुरु महिमा पर उद्बोधन दिया। विद्यालय परिवार की ओर से शशिरंजन तिवारी ने परिषद परिवार का स्वागत व आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम का संचालन लल्लूनारायन शर्मा ने किया। शाखा अध्यक्ष श्री दिनेश श्रोत्रिय ने स्वच्छ्ता व नशा मुक्ति व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में 04 विद्यार्थी, 31 गुरुजनो व सहायको को सम्मानित किया गया। परिषद की ओर से शाला के जरूरतमंद छात्रों के लिए 20 नोटबुक भी विद्यालय परिवार को बहुत दी गयी। विद्यार्थियों की कुल उपस्थिति 464 रही। इस कार्यक्रम में परिषद सदस्य विनोद पंचौली, रवि भट्ट, व महिला सदस्य श्रीमती निशा समदानी, सुनीता न्याति, हंसा मूंदड़ा,प्रियंका गर्ग ने भी भाग लिया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।
तहलका.न्यूज़
गंगापुर ( दिनेश चौहान )