September 19, 2024

गंगापुर/दिनेश चौहान
बिना खेल के शिक्षा अधूरी है ।खेलों का विद्यार्थी जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। जितनी शारीरीक मेहनत करोगे उतना ही शरीर सुदृढ़ एवं निरोगी बनेगा। उक्त विचार रायपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत आशाहोली के राजस्व ग्राम बकाण में आयोजित वृत स्तरीय क्रीड़ा, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में सहाड़ा रायपुर विधायक कैलाश चंद्र त्रिवेदी ने बतौर मुख्य अतिथि पद से कहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष रेखा चंदेल गंगापुर ने की। विशिष्ट अतिथि विष्णु सुवालका पूर्व अध्यक्ष कृषि उपज मंडी गंगापुर,शिवराज सिंह अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रायपुर,राजेंद्र त्रिवेदी पूर्व उपप्रधान पंचायत समिति रायपुर,मनोज वैष्णव ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष,पुष्पा जैन सरपंच आशाहोली,लक्ष्मी देवी सरगरा सरपंच थला, भेरूलाल किशोरपुरा प्रखर वक्ता,ब्लॉक महामंत्री एवं अध्यक्ष जी एस खाखरमाला, कुलदीप त्रिवेदी पूर्व सरपंच, नरपत सिंह चुंडावत सरपंच बोरियापुरा,मनोहर लाल कुमावत तहसीलदार, सीबीईओ अरुण कुमार दशोरा,मांगी लाल जाट उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रायपुर, नगर अध्यक्ष संजय हिरण, उपाध्यक्ष धीरज चंदेल थे। आयोजक विद्यालय के प्रधानाध्यापक बक्षीराम सालवी ने बताया कि तहसील क्षेत्र की कबड्डी एवं खोखो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 54 टीमें भाग ले रही है।नवयुवक मंडल बकाण की ओर से 26अगस्त रात्रि को विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के दौरान बकाण ग्राम के ग्रामवासी एवं ग्राम पंचायत आशाहोली के कई कार्यकर्ता एवं महिला पुरूष उपस्थित थे।मुख्य अतिथि त्रिवेदी एवं विशिष्ट अतिथि सुवालका ने पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रत्येक उपस्थित खिलाड़ी छात्र छात्राओं को एक एक पेड़ लगाने की शपथ भी दिलाई।
Tehelka.news