September 19, 2024

गंगापुर ( दिनेश चौहान )
आमजन में विश्वास अपराधियों में डर के ध्येय वाक्य को साकार करने वाला पुलिस थाना कस्बे से दूर रहेगा तो छोटे-मोटे मामले आपसी समझाइस से हल हो सकेंगे। उक्त विचार विधायक कैलाशचंद्र त्रिवेदी ने सुरास चौराहा स्थित मॉडल स्कूल के पास पुलिस थाना रायपुर के नवीन भवन के शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि पद से व्यक्त किए। त्रिवेदी ने कहा कि मैंने तीन कार्यकाल में क्षेत्र को विकास की ओर आगे बढ़ाया है और आगे भी विकास की ओर आगे बढ़ाता रहूँगा। वर्तमान में बाईपास नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को तकलीफ हो रही है अति शीघ्र ही बाईपास व आयुर्वेदिक चिकित्सालय का कार्य कराऊंगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगापुर नगर पालिका चेयरमैन रेखा धीरज चंदेल ने की। पालिकाध्यक्ष चंदेल ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार विकास में सदैव जनता के साथ रहेगी। इस दौरान पूर्व उपप्रधान राजेंद्र त्रिवेदी, सहाड़ा ब्लॉक कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष विष्णु सुवालका, गंगापुर नगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय हिरण, उपाध्यक्ष धीरज चंदेल, रायपुर ब्लॉक अध्यक्ष शंकर लाल तेली, सहकारी समिति के उपाध्यक्ष मांगीलाल जाट, तहसीलदार मनोहर लाल कुमावत, प्रखर वक्ता व पूर्व सरपंच भेरूलाल किशोरपुरा, कुलदीप त्रिवेदी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश झंवर, छोगालाल गुर्जर, पवन माली सहित सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित थे।
गंगापुर। पुलिस थाना रायपुर के नवीन भवन का शिलान्यास करते हुए अतिथि। फोटो दिनेश चौहान