November 24, 2024
तहलका.न्यूज़

अजमेर/गुलाबपुरा:- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम पूरे देश में है. देश के कई राज्यों में यह पर्व दही हांडी की प्रथा के साथ धूमधाम से मनाया गया. इसके साथ ही भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का पर्व काफी धूमधाम से मनाया गया.पर्व को लेकर गुलाबपुरा के युवाओ में विशेष उत्साह देखने को मिला. गुलाबपुरा में भगवान कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार के दौरान दही हांडी का आयोजन किया जाता है.

इस परंपरा में रंग-बिरंगे कपड़े पहने युवक यानी गोविंदा दही की हांडी तक पहुंचने के लिए मानवीय पिरामिड बनाते हैं और हवा में लटकती हांडी को तोड़ते हैं.और इस बार भी यह पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया.दही हांडी उत्सव में शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोग आये. आस-पास के मंदिरों में भी आकर्षक सजावट भी की गई है.इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री धनराज जी गुर्जर व सभी अथिति उपस्थित रहे.भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के बाद टैक्सी स्टैंड के रामदेवरा भंडारे में सारे नगरवासियो भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की खुशी में प्रसाद बांटा गया. साथ ही श्रीकृष्ण जन्म का जश्न धूमधाम से मनाया जा गया.

तहलका.न्यूज़

गुलाबपुरा ( चिंतन फड़के)