जयपुर:- अगस्त किसान महापंचायत दुदूफागी फुलेरा तहसील ईकाई के नेतृत्व मे आज दुदू के जाट छात्रावास प्रांगण मे किसानो की संकल्प सभा आयोजित हुई जिसमे किसानो ने अपनी एक दर्जन मागो का झापन मुख्यमंत्री महोदय के नाम का दिया साथ ही मागे नही माने जाने तक आन्दोलन करने का संकल्प लिया.
सभा को संबोधित करते हुए किसान महापंचायत के राष्ट्रीयअध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा सरकार अपने जन घोषणापत्र पत्र मे किए गए वादो से मुकर कर उनके विपरीत किसान विरोधी नियम बना रही है जिससे किसान हैरान-परेशान है कि वोट भी ले लिए व हमारे खिलाफ की काम कर रही है. मगर किसान की आवाज बनकर किसान महापंचायत लङाई लङेगी व सरकार को अपने किए वादे पूरे करने पर विवश करेगी जिसके लिए तहसीलमुख्यालय पर संकल्प सभाये जारी रहेगी जिसकी शुरुआत आज से हो गई है.
किसान महापंचायत के प्रदेशमिङिया प्रभारी गिरिराज सिंहखंगारोत ने बताया की बङी संख्या मे किसान सुबह 11 बजे से ही दुदू सभासथल पर अपने अपने साधन से आए व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की धरना-प्रदर्शन किया व सभा मे वक्ताओ को सूना जिससे सरकार को चेतावनी के रूप मे लेकर मागो के प्रति गंभीरतापूर्वक कार्य करना चाहिए नही तो किसान शहरी व पंचायत के चुनाव मे सरकार का तखता पलट देगा सभा को संबोधितकरने वाले प्रमुख किसान नेताओ मे जगदीश खूङयाला संतोष चोधरी किशन सिंह ङागूर रामधन गुर्जर हरजीराम घटाला रतन खोखर रामेश्वर चोधरी मुशदीलाल यादव रामनिवास ङोङवाङिया आदि थे.
तहलका.न्यूज़ ( गिरिराज सिंहखंगारोत )