भरतपुर:- भरतपुर एसपी हैदर अली जैदी ने बताया कि बुधवार को बांसी के पीटीएस में नए भर्ती पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग चल रही थी. पुलिस ट्रेनिंग स्कूल की फाइनल दौड़ के दौरान अजीतगढ़ के ग्राम दिवराला की तिलोक सिंह वाली ढाणी निवासी ट्रेनी कांस्टेबल कमलेश सैनी (23) पुत्र गोकुल सैनी की अचानक तबीयत खराब हो जाने से वह जिंदगी की रेस हमेशा हमेशा के लिए हार गया। लगभग 7 किमी. दौड़ के बाद जवान कमलेश सैनी बेहोश होकर गिर गया जिसे तुरंत एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
गांव में कांस्टेबल की मौत की सूचना पाते ही गांव व आसपास चारों ओर एक शोक की लहर दौड़ गई। जवान ट्रेनी कांस्टेबल कमलेश कुमार सैनी के पार्थिव शरीर को लगभग 2:00 बजे उसके पैतृक निवास गांव दिवराला की ढाणी त्रिलोक सिंह वाली लाया गया। ट्रेनी कमलेश सैनी के पार्थिव शरीर को देखते ही परिजन फूट-फूट कर रोने लगे। चारों ओर का वातावरण गमगीन हो गया और वहां उपस्थित लोगों की आंखों में आंसू छलक पड़े। ट्रेनी कांस्टेबल की मां, दादा रूडा राम, पिता गोकुल सिंह व छोटे भाई जितेंद्र की आंखों में आंसुओं का सैलाब रुकने का नाम नहीं ले रहा था।

अंतिम यात्रा अंत्येष्टि के दौरान उमड़े जनसैलाब ने ट्रेनी पुलिसकर्मी को अपनी नम आंखों से विदाई दी।अंत्येष्टि में नीम का थाना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भरतपुर के कमांडेंट यशपाल त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक नारायण लाल, नीमकाथाना जीआरपी थाना प्रभारी मोहनलाल, अजीतगढ़ थाना प्रभारी सवाई सिंह, श्रीमाधोपुर थाना प्रभारी लाल सिंह तथा श्रीमाधोपुर के पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा, जिला पार्षद दशरथ सिंह परोड़ा, मुकेश यादव, रणवीर सिंह आसपुरा, मौजूद रहे जिन्होंने ट्रेनी कांस्टेबल कमलेश सैनी के पार्थिव देह को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
तहलका.न्यूज़ अजीतगढ़ (ज्ञान चंद)